महाकाल की सवारी पर थूकने वालों के घरों पर चला बुलड़ोजर, ढोल-नगाड़े भी बजे

ashish_ghamasan
Published on:

उज्जैन। बाबा महाकाल को समर्पित सावन के महीने में मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की भव्य सवारी निकाली जाती है। अभी तक बाबा महाकाल की दो सवारिया निकल चुकी है। पहली सवारी में कोई दिक्कत का मामला सामने नहीं आया था, लेकिन बाबा महाकाल की दूसरी सवारी जब निकली तो कुछ युवकों ने नीचे खड़े श्रद्धालुओं पर थूक दिया था। एक इमारत की छत पर चढ़े कुछ शरारती तत्व सड़क से गुजर रही महाकाल की सवारी के दौरान थूक रहे थे।

इस मामले में प्रशासन ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अब खबर आ रही है कि आरोपियों के घर पर शिवराज सरकार का बुलडोजर भी चला है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कल ही भाजपा विधायक ने आरोपियों के मकान पर बुलडोजर की कार्यवाही किए जाने की मांग की थी और आज उनके घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही के बाद बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है। महाकाल की सवारी पर थूकने के मामले में अब प्रशासन एक्शन मोड पर आ गई है। आरोपियों के घर को तोड़ने के लिए भारी पुलिस टीम के साथ बुलडोजर पंहुचा और उनके घरों को तोडा गया है। एडिशनल एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था। आज नगर निगम, रेवेन्यू और पुलिस की टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया।