शिवपुरी: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें दबंगों द्वारा आम इंसानों पर दबंगई दिखाते हुए उनके साथ मारपीट की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। प्रशासन के सख्त एक्शन के बावजूद भी दबंगों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन मध्य प्रदेश को शर्मसार करने के मामले सामने आए ही जाते हैं।
अब हाल ही में एक और मामला सामने आया है, जिसमें दबंगों ने महिला सरपंच की कीचड़ में पटक पटक जूते चप्पलों से पिटाई की। इतना ही नहीं उसके साथ जातिसूचक गाली और अपशब्दों का उपयोग किया। यह पूरा मामला कोलारस जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ी की अजा वर्ग की महिला सरपंच के साथ में हुआ।
जब दबंगों द्वारा महिला सरपंच को पीटा जा रहा था उस समय बड़ी संख्या में लोग वहीं पर खड़े हुए तमाशा देख रहे हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए तेंदुआ थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद तीनों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और तीनों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों दबंग लंबे समय से महिला सरपंच पर उनके अनुसार सरपंची करने का दबाव बना रहे थे जब महिला सरपंच ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो धर्मवीर यादव राजवीर यादव व मुलायम यादव ने महिला सरपंच गीता के साथ जातिसूचक गालियां देने के साथ ही उनके साथ मारपीट की। पहले दबंगों ने महिला सरपंच के बेटे के साथ मारपीट की और जबरदस्ती साइन करवाने का दबाव बनाया।
बताया जाता है कि जब महिला सरपंच ने दबंगों द्वारा दिए गए स्टाम्प पर साइन करने से इंकार कर दिया तो तीनों ने मिलकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और महिला सरपंच के साथ बुरी तरह से मारपीट की। इस पूरे मामले में शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है और आप तीनों की तलाश हो तीनों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।