इन्दौर। नेहा पिता रतनलाल निवासी न्यू विकाश नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया था कि वह आज दिनांक को दोपहर करीबन 11.30 बजे इन्दौर प्रेस के सामने एक अज्ञात स्कूटी/एक्टिवा पर सबार दो बदमाश उसका मौबाइल फोन छीनकर भाग गये है । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 325/2023धारा 392,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त इन्दौर महानगर मकरंद देऊस्कर व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया द्धारा पुलिस उपायुक्त जोन–3 इन्दौर महानगर महोदय मनीष अग्रवाल को निर्देशित किया गया था, जिसके पालन मे अति.पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-3 जिला इन्दौर राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व्ही.डी. शर्मा को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था जिनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को कार्य योजना पर अमल देने हेतु समझाया गया। थाना तुकोगंज पर त्वरित कार्यवाही हेतु प्लान तैयार किया जाकर टीम का गठन किया गया था ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही की जाकर घटना स्थल पहुंचे जहाँ पर आसपास बालों से चर्चा करते आरोपी एमआर 4 तरफ जाना बताया गया बाद आरोपियानों की पतारसी करते हुए टीम भागीरथपुरा पुलिस चौकी पहुंची जहाँ पर चौकी से उनि विजय कुमार सनोडिया ,आरक्षक राहुल और आर लालसाहब को साथ लेकर राहगीरों के बताये अनुसार एमआर 4 जानसन आईसक्रीम के पास पहुंचे जहाँ पर फरियादिया के बताये हुलिये के दो व्यक्ति स्कूटी से खडे दिखे जो पुलिस को देखकर स्कूटी छोडकर भागने लगे तभी टीम द्वारा घेराबन्दी कर एक व्यक्ति को पकडा लिया और दूसरा मौके से फरार हो गया, पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते उसने अपना जय उर्फ जयन्त पिता तिलकराज खंडारे उम्र 22 साल निवासी रुस्तम का बगीचा इन्दौर का होना बताया तथा उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी लेते उसके पैंट की जेव में प्रकरण में छीना गया मौबाइल फोन मिला तथा मौके पर खडी स्कूटी बिना नम्बर से घटना कारित करना बताया । आरोपी के कब्जे से विधिवत प्रकरण में छीना गया मौबाइल फोन विवो कंपनी का व घटना में प्रयुक्त स्कुटी जुपीटर को जप्त किया गया है ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उनि बी एस रघुवंशी, कावा प्रआर 1500 लोकेश, कावा प्रआर 1221 किशोर, आर 1611 राहुल जाट, आर 986 राहुल हुण्डेत, आरक्षक 3635 अरुण शर्मा तथा पुलिस चौकी भागीरथपुरा थाना बाणगंगा के चौकी प्रभारी उनि विजय कुमार सनोडिया,आरक्षक 679 राहुल,आर 420 लालसाहब की अहम भूमिका रही। डीजीपी महोदय जोन 3 इंदौर महानगर द्वारा उपरोक्त टीम को ₹10000 रु के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है