अप्सराओं से कम नहीं है बजरंगी भाईजान की ‘गूंगी मुन्नी’, खूबसूरती में ऐश्वर्या और मलाइका को पिलाती है पानी

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज बहुत से किड्स ऐसे हैं, जो कि सालों पहले फिल्मों में काम करते हुए लोगों के बीच में बड़ी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। लेकिन लंबे समय से अब पर्दे से दूर हैं। आज हम एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में फिल्मों में काम करते हुए बड़ी लोकप्रियता हासिल की। लेकिन लंबे समय से उन्हें अब पर्दे पर देखा नहीं गया है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिल्म बजरंगी भाईजान में गूंगी मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा की। हर्षाली ने महज 8 साल की उम्र में बजरंगी भाईजान फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाते हुए बड़ी लोकप्रियता हासिल की। बता दें कि, उन्होंने बॉलीवुड दबंग खान सलमान खान के साथ काफी शानदार किरदार निभाया ओर इंडस्ट्री में पहचान बनाई।

image 305

आज हर्षाली मल्होत्रा 15 वर्ष की हो चुकी है। लेकिन खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को पीछे छोड़ देती है। हर्षाली मल्होत्रा बहुत कम फिल्मों में नजर आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद करती है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों की संख्या में फैन मौजूद हैं।

image 304 1024x576 1

फिल्मों से दूर रहने के बाद भी आज हर्षाली मल्होत्रा की काफी ज्यादा लोकप्रियता देखने को मिलती है उन्होंने एक फिल्मों में काम करते हुए बड़ी लोकप्रियता हासिल की हालांकि हर्षाली फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही है। लेकिन जल्द ही वह आने वाली फिल्मों में देखी जा सकता है। हर्षाली अपने शानदार डांस के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है।