Breaking News: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब तक 8 चीतों की जा चुकी है जान

Deepak Meena
Published:
Breaking News: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब तक 8 चीतों की जा चुकी है जान

मध्यप्रदेश के शिवपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक और दुःखी कर देने वाली खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है।

यह खबर सामने आने के बाद से ही कुनो नेशनल पार्क एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गया है। बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में चीतों के मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की शुक्रवार को मौत हो गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि, कूनो में अब तज 3 शावकों मर चुके हैं, जबकि 5 चीते दम तोड़ चुके हैं। कुल मिलाकर 8 चीतों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को चीता ‘दक्ष’ ने दम तोड़ दिया था। वहीं, पहली मौत नामीबियाई चीते की हुई थी। इतना ही नहीं हाल ही में तेजस नाम के चीते की भी मौत हो गई थी जिसकी गर्दन पर गंभीर निशान पाए गए थे।