इंदौरवासियों को देना होंगे इन सात सवालों के जवाब, तभी लग पाएगा स्वच्छता का पंच!

Ayushi
Published on:

इंदौर जल्द ही स्वच्छता में पंच लगाने वाला है. इसके चलते सफाई का सर्वे एक मार्च से शुरू हो चूका है. लेकिन स्वच्छता में इंदौर तभी पंच लगा पायेगा जब इंदौरवासी सात सवालों के जवाब देने के लिए तैयार होंगे।

बता दें कि सर्वे टीम सीधा लोगो से बात करने आ रही है. 20 मार्च के बाद सर्वे टीम कभी भी दस्तक दे सकती है. लगातार नंबर वन चल रहे इंदौर शहर की पड़ताल काफी बारीकी से की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, सर्वे में छह सौ जिसमें बीस फीसद यानी 120 नंबर के लिए सात सवालों के जवाब सात जरिये से एक जनवरी से लेना शुरू हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, सोशल नेटवर्क के जरिये ये जवाब 31 मार्च तक लिए जाएंगे, जबकि 480 नंबर के लिए सर्वे टीम शहर आ रही है। पहला सवाल है कि आपको पता है कि आपका शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शामिल हो रहा है और पिछले सर्वेक्षण में आपके शहर की रैंक कौनसी थी। दूसरा सवाल भी सौ नंबर का है। जिसमें शहर के लोगों को बताना है कि वे अपने आसपास की सफाई को लेकर शहर को कितने नंबर देना चाहेंगे, ये नंबर जीरो से सौ तक रखे गए हैं।

वहीं तीसरे सवाल में भी यही शर्त है कि कमर्शियल और पब्लिक एरिया की साफ-सफाई से लोग कितने खुश हैं। चौथे सवाल में सौ नंबर देने के लिए बताना होगा कि जब उनसे कचरा लिया जाता है, तो गीले और सूखे को अलग कर देने के लिए कहा जाता है। हमेशा ऐसा होता है, तो सौ नंबर मिलेंगे। कभी-कभार कहने पर पचास नंबर और नहीं कहने पर जीरो नंबर मिलेंगे। पांचवें सवाल में पब्लिक-कम्यूनिटी टॉयलेट्स और यूरिनल्स की सफाई पर सौ नंबर तक दिए जा सकते हैं।

छठा सवाल गुगल के जरिए पब्लिक टॉयलेट्स ढूंढ़ने की सुविधा कितनी आसान है, पर पूछा जाएगा। सातवां और आखरी सवाल भी पचास नंबर का है। जिसमें बताना होगा कि स्वच्छता या 311 एप से सफाई से जुड़ी शिकायतें की जा सकती हैं। इसका इस्तेमाल और समाधान से लोग को कितना खुश हैं, ये पचास नंबर तय करेंगे।