Patwari selection test : इन दिनों प्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर लोगों में आक्रोश है. इतना ही नहीं इंदौर-भोपाल सहित पूरे प्रदेश में गुरुवार को पटवारी और अन्य भर्ती में गड़बड़ी के खिलाफ स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स दोपहर करीब 12.30 बजे कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर दिया। इधर, भीड़ को देखते हुए पुलिस ने निगरानी के लिए वीडियो कैमरे से लैस ड्रोन उड़ाया। ऐसे में अगर आप भी इसमें शामिल है तो है तो आइयें हम आपको बताते है पटवारी चयन परीक्षा पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी के सही तथ्य
भ्रामक जानकारी – 10 टॉपर्स में से 7 ग्वालियर के NRI कॉलेज के हैं
तथ्य – यह सही है कि 7 टॉपर्स में 6 बेटियां और 1 बेटा NRI कॉलेज सेंटर से हैं लेकिन सभी ने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी है। किसी ने एक साथ एक ही शिफ्ट में परीक्षा नहीं दी।
भ्रामक जानकारी – NRI कॉलेज के सेंटर से 1000 परीक्षार्थी मेरिट में हैं।
तथ्य – सत्यता यह है कि NRI कॉलेज सेंटर से 114 परीक्षार्थी मेरिट में हैं।
– NRI कॉलेज सेंटर से कुल 1.5 प्रतिशत चयन हुए जबकि कई सेंटर ऐसे भी हैं जहां 3 प्रतिशत तक मेरिट में हैं।
भ्रामक जानकारी – अंग्रेजी में 25 में से 25 अंक आए हैं।
तथ्य – सत्य यह है कि किसी भी परीक्षार्थी को 25 अंक नहीं प्राप्त हुए हैं। 13 से लेकर 22 नंबर तक प्राप्त किए हैं।