भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले कई महीनों से अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बाद से ही चर्चाओं का विषय बने हुए है। लेकिन आप इस मामले में बृजभूषण की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें कि, अब इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।
इसके बाद आने वाले दिनों में बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है, जानकारी के लिए बता दें कि, 6 महिला रेसलर्स की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कर चार्जशीट दाखिल कर दी है। इतना ही नहीं मामले से जुड़े कई सबूत भी पुलिस के हत्थे लगे हैं। इस वजह से यहां मामला और भी ज्यादा मजबूत होता हुआ नजर आ रहा है।
पुलिस लगातार मामले में बारीकी से जांच कर रही है और सबूतों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल फोटो के अलावा बृजभूषण शरण सिंह की मौजूद की के लिए मोबाइल लोकेशन सबूत के तौर पर चार्जशीट में पेश किए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 15 लोगों द्वारा बयान दिया गया है, जिसने बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
दिल्ली पुलिस के पास मौजूद है यह महत्वपूर्ण पॉइंट
पहला पॉइंट सबूत 15 बयान हैं.
दूसरा पॉइंट 6 महिला रेसलर्स के 164 के बयान हैं.
तीसरा सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) जो कि 2021 के बाद की एक घटना के हैं. इससे पहले के CDR नहीं मिल सके.
चौथी चीज पुलिस को मिली चार फोटोज हैं. इसमें हाथ मिलाते हुए और गले लगाते हुए फोटो शामिल हैं. पुलिस को करीब 30 फोटो मिली है.