IMD Alert: देश के कई राज्यों में आए दिन आफतभरी बरसात देखने को मिल रही है। मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक जोरदार बारिश के चलते तबाही के मंजर एयर हाहाकार की दुखदायक तस्वीरें सामने आ रही हैं। सबसे अधिक तबाही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रही है। उत्तराखंड में निरंतर हो रही वर्षा के चलते नदियां उफान पर आ गई हैं। साथ ही दिल को दहला देने वाला दृश्य देखने को मिल रहा हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने अभी आफत कम नहीं होने की आशंका भी व्यक्त की है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के दक्षिण जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसी के साथ शेष बचे क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज (बुधवार) पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त, बाकी के क्षेत्रों में बरसात का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने मैप जारी करके अगले 5 दिनों के मौसम का हाल जाहिर किया है।
इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कल यानी बृहस्पतिवार को भी पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में वर्षा का रेड अलर्ट जारी है। इसके अतिरिक्त, चमौली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अलमोड़ा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून और हरिद्वार में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी
इसी के साथ शुक्रवार को भी पूरे उत्तराखंड में आफतभरी वर्षा की हलचल देखने को मिलेगी। मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार के लिए उत्तराखंड में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके अतिरिक्त, रविवार को उत्तराखंड में वर्षा का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं।
भारी बारिश से आम जन जीवन उथल पुथल
दरअसल उत्तराखंड में निरंतर हो रही बरसात के चलते अलग अलग स्थानों से तबाही का दिल दहला देने वाला मंजर सामने आ रहा हैं। जिसे देख कर किसी की भी रूह कांप जाएगी। वहीं ऋषिकेश में गंगा का जल सतत बढ़ता ही जा रहा है। गंगा का जल ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन की शिव प्रतिमा को छू कर बहने लगा है। शिव प्रतिमा तक जाने के लिए बनाई गई छोटी पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गई है। वहीं गंगा का बढ़ता जल स्तर काफी ज्यादा डरावना हो गया है। साथ ही ये भी भय बना हुआ हैं कि कहीं गंगा का जल एक बार फिर शिव जी की मूर्ति को डूबो न दे। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश से गुजरने वाली चंद्रभागा नदी, सॉन्ग नदी, सुखवा नदी और बीन नदी के साथ-साथ नाले भी अपना विकराल रूप दिखा रहे हैं।
उत्तराखंड के नैनीताल में भी भयंकर बारिश के चलते झीलों में जल का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, यहां भारी बारिश के चलते नेशनल हाइवे में कटाव देखने को मिला। उत्तरकाशी में भी निरंतर बारिश के बाद गंगोत्री यमुुनोत्री हाइवे पर कई स्थानों के मार्ग अब बंद हो चुके हैं। जगह-जगह फंसे कांवड़ियों का रेस्क्यू भी किया जा रहा है।