दिल्ली में मौसम ने ली करवट, ठंडी हवाओं के साथ आसमान में छाया अंधेरा, 24 घंटों में तेज बारिश की आशंका!

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 12, 2021
weather update monsoon

दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से आज यानी शुक्रवार को राहत मिली है. दिल्ली में अचानक मौसम ने अपनी करवट ले ली है. ठंडी हवाओं के साथ आज सुबह आसमान में अंधेरा छा गया और कई इलाकों में हलकी बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आज बारिश के साथ तेज आंधी आने की संभावना है.


बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की संभावना जताई थी. लेकिन गुरुवार को बारिश नहीं हुई. विभाग इसे पश्चिमी विक्षोभ की कमजोर सक्रियता बता रहा है। इस वजह से इसका प्रभाव दिल्ली-एनसीआर के मैदानी इलाकों में कम देखने को मिल रहा है. साथ ही विभाग द्वारा आज तेज बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गुरुवार का दिन पिछले नौ सालों में सबसे गर्म दर्ज किया गया है. गुरुवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था. वहीं आज तापमान में अचानक गिरावट आ गई है. दूसरी ओर दिल्ली की हवा में भी बदलाव आया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज 280 अंकों के साथ दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है