Interesting Gk Question: बताओ वह कौनसा जीव है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता?

Simran Vaidya
Published on:

Interesting Gk Question: आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि UPSC में दो परीक्षा होती हैं। पहला प्री एग्जाम, जिसे पास करने के बाद मेंस एग्जाम देने का अवसर मिलता है। प्री एग्जाम के नंबर फाइनल परिणाम में नहीं जोड़े जाते है। लेकिन इसे पास करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं। वहीं इसी के साथ मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है। जहां जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट UPSC मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों की बुनियाद पर तय किए जाते है।

आज का समय ऐसा है जिसमे ऐसे कई विद्यार्थी है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और सरकारी नौकरी के लिए uppsc और mapsc की तैयारी कई स्टूडेंट कर रहे है। इस परीक्षा में कई तरह के सवाल पूछे जाते है जिसमें जनरल नॉलेज बहुत ज्यादा जरुरी होता है। जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है।

आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा परिश्रम में रात दिन लगे रहते हैं। इन्हीं कोशिशों के चलते स्टूडेंट्स कई जनरल नॉलेज की बुक्स पढ़ना स्टार्ट करते हैं। हर समय ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजते रहते है एवं इसी के साथ अपना जनरल नॉलेज दिन ब दिन डेवलप करते रहते हैं तथा आए दिन अपने GK को और प्रगाढ़ करने हेतु प्रयासरत रहने को आतुर होते हैं।

Interesting Gk Question: बताओ वह कौनसा जीव है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

प्रश्न – हाल ही में “अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस” कब मनाया गया है?
उत्तर – 15 मई

प्रश्न – हाल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय अभ्यास समूह शक्ति – 23 हुआ है?
उत्तर – इंडोनेशिया

प्रश्न – हाल ही में भारत के 82 वे ग्रेडमास्टर कौन बने है?
उत्तर – वृप्पाला प्रणित

प्रश्न – हाल ही में किस बैंक ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी लॉन्च की है?
उत्तर – बैंक ऑफ बड़ौदा

प्रश्न – हाल ही में किसने 2019 के बाद पहली बार ला- लिगा का खिताब जीता है?
उत्तर – बार्सिलोना

प्रश्न – हाल ही में NCB (narcotics control buro) ने किस राज्य के तट पर2500Kg ड्रग्स जप्त किया जिसकी कीमत 15000 करोड़ रुपए आंकी गई है
उत्तर – केरल

प्रश्न – हाल ही में किस झील में एलीगेटर गार मछली पाई गयी है?
उत्तर – डल झील (जम्मू कश्मीर)

प्रश्न – हाल ही में प्रमोद भगत ने थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में कौनसा पदक जीता है?
उत्तर – स्वर्ण पदक

प्रश्न. हाल ही में डेलॉयट ने अनुभवी पेशेवर किसको अपना वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है?
उत्तर: मनोज कोहली

प्रश्न. हाल ही में UAE-भारत शिखर सम्मेलन कहाँ में आयोजित किया गया है?
उत्तर: अबू धाबी

प्रश्न. हाल ही में भारत के किस यूनियन आईटी मिनिस्टर ने भारत का ‘6G इंटरनेट अलायंस’ लॉन्च किया है?
उत्तर: अश्विनी वैष्णव

प्रश्न. हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर क्या रख दिया है?
उत्तर: मिलेनियम सिटी सेंटर

प्रश्न. हाल ही में किस कम्पनी ने 999 रुपए की कीमत का 4G फोन ‘Jio Bharat V2’ लॉन्च किया है?
उत्तर: रिलायंस कंपनी

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य में ‘स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन’ का आयोजन शुरू हुआ है?
उत्तर: हरियाणा के गुरग्राम मे

प्रश्न. हाल ही में किस देश की एयरफोर्स ने फिलिस्तीन के जेनिन शहर पर ‘एयरस्ट्राइक’ की है?
उत्तर: इजरायल

प्रश्न. हाल ही में ‘132वें डूरंड कप टूर्नामेंट’ का आयोजन किस राज्य में किया गया है?
उत्तर: कोलकाता

प्रश्न. हाल ही में किसने कोल इंडिया के चेयरमैन का पदभार संभाला है?
उत्तर: ‘पी.एम प्रसाद’

आज के सवाल का जवाब – मगरमच्छ वो इकलौता ऐसा जीव है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता।