सीधी पेशाब कांड के बाद से मध्यप्रदेश काफी ज्यादा हाईलाइट हो चुका है। आए दिन ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जो कि प्रदेश की छवि को लगातार खराब करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, ग्वालियर से वायरल हुए वीडियो के बाद प्रशासन काफी ज्यादा सकते में है। ऐसे में अब बड़ा ऐक्शन लेते हुए मामले में मारपीट करने और तलवे चटवाने वाले 2 गुंडों पर रासुका लगाई गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था, जिसमें चलती हुई कार में एक शख्स को जमकर पीटा गया। इतना ही नहीं मारपीट के हाथ ही पीड़ित से पैर दबाए और पैर के तलवे भी उससे चटवाए गए थे। वीडियो सामने आने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लग गई थी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश से लगातार इस तरह के शर्मसार करने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में आरोपी डबरा तहसील का बताया जा रहा है। अब पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ग्वालियर में स्थित डबरा तहसील यहां आरोपी एक शख्स के साथ चलती कार में मारपीट करता है, जो अपने आप हो गुर्जर बता रहा है।
जानकारी के लिए बता देगी बर्बरता करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शनिवार दोपहर तक हिरासत में ले लिया था जिसमें आरोपी अमित गुर्जर राजेंद्र गुर्जर और संदीप गुर्जर को पकड़ा गया मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह में भेजा गया है बताया जा रहा है कि उसकी उम्र 17 वर्ष 11 महीने हैं। इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी अमित और तेजेन्द्र पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है।