Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आगवानी के लिए पूरे शहर की लाड़ली बहना एक जुट होकर तैयार हो चुकी है। बता दे कि आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना की दूसरी क़िस्त (एक हजार रुपये) बहनों के खातें में डालेंगे। गौरतलब है कि इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाएंगे। इस दौरान एक लाख लाड़ली बहनें मौजूद रहेंगी।
आपको बता दे कि इससे पहले शिवराज ने ट्वीट करते होते लिखा मैंने आपको वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को आपके बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे इंदौर से मैं आपके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि डालूंगा। इसी दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, ताकि वह लाड़ली बहना योजना के साथ ही महिला सशक्तिकरण की अन्य योजनाओं को भी बेहतर तरीके से लागू करने में अपना योगदान दे सकें।
आपको बता दे कि शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य सरकारी अमले को महिलाओं से संपर्क के काम में लगाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक भीड़ महिलाओं की जमा हो सके। बताया जा रहा है कि भाजपा संगठन की ओर से महिला मोर्चा, पार्षद और ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच सहित अन्य नेताओं को भी इस आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
गौरतलब है की सीम शिवराज की ‘लाडली बहना योजना’ की पहली किस्त 1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। वही अब इस राशि को बढाकर 3000 रुपए तक ले जाने का ऐलान शिवराज सरकार द्वारा कर दिया गया है। इसके अलावा लाडली बहना योजना के तहत पहली किस्त की राशि जिन महिलाओं को नहीं मिली है, उनके लिए भी 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके तहत ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाएं जाएंगे। इसमें 21 साल की महिलाओं को पात्र माना जाएगा। सरकार ने इसमें अविवाहित लड़कियों को भी शामिल कर लिया है। ऐसे में कुछ शर्ते भी रखी गई है जिसके तहत आवदेन कर लाभ ले सकते हैं।