विदिशा में छेड़छाड़ से परेशान युवती और फिर उसके पिता ने की आत्महत्या, कमलनाथ ने की पीड़ित परिवार से बातचीत

ashish_ghamasan
Published on:

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में कुछ दिनों पहले एक बीए फर्स्ट इयर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी उसके लगभग 2 महीने बाद गुरुवार को उसके पिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। विदिशा जिले के दुपारिया गांव की रहने वाली इस छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या की थी। उसके लगभग 2 महीने बाद उसके पिता ने भी गुरुवार को सुसाइड कर लिया है।

छात्रा के पिता धीरेंद्र गोस्वामी अपनी बेटी को न्याय दिलवाने की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन उनकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी। इससे तंग आकर उन्होंने भी आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार में दो मौतें होने के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर है। पिता का आरोप था कि भाजपा से जुड़े नेताओं से तंग आकर उसने सुसाइड जैसा कदम उठाया था।

इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से बातचीत की है। साथ ही कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भी वचन दिया है। फोन पर बातचीत में पीड़ित परिवार ने कहा कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। वही कमलनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को सजा दिलवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से भी बातचीत करेंगे।

कमलनाथ के निर्देश के बाद विदिशा के प्रभारी दीपचंद यादव और सह प्रभारी अमित शर्मा सहित कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और फ़ोन पर कमलनाथ की बातचीत भी करबाई। इस दौरान पीड़ित परिवार ने कहा उसके साथ अन्याय हो रहा है। उनकी आर्थिक स्थिति खराब है और पीड़ित परिवार ने मदद की आवश्यकता की बात कही है।