उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपट 17 मई से खुलने जा रहे हैं। 17 मई को सुबह 6 बजे सभी भक्तों के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे। इसका शुभ मुहूर्त वेदपाठियों और तीर्थपुरोहितों ने पूजा पाठ के बाद निकाला है। बताया जा रहा है कि ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर से हुई बाबा केदार के कपाट खुलने की घोषणा हुई है।
वही कपाट से पहले 13 मई को भगवान भैरवनाछ की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद 14 मई को बाबा केदार की डोली फाटा में विश्राम करेगी। ये वही डोली होगी जिसने ऊखीमठ से प्रस्थान किया था। फिर 15 मई को ये डोली गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जिसके बाद 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं। जिसके बाद इन्हे अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं। बता दे, गढ़वाल हिमालय में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे।