इंदौर : लिंबोदी गांव में पहुंचा तेंदुआ, एक परिवार के चार सदस्यों पर किया हमला

Ayushi
Updated on:

बुधवार को खंडवा रोड पर दिखा तेंदुआ अब लिंबोदी गांव में पहुंच चूका है. जानकारी के अनुसार, लिंबोदी के एक घर में तेंदुए ने घुसकर परिवार के चार सदस्यों को घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक वन कर्मी भी तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में घायल हुआ है. लिंबोदी में इस समय दहशत का माहौल बना हुआ है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जिस घर में तेंदुआ घुसा उसमे एक महिला किचन में खाना बना रही थी और उनके पति खेमराज राठौर नहा रहे थे, तभी अचानक तेंदुआ पीछे के रास्ते से घर में घुसा तो महिला उसको देखकर भागने लगी. तो तेंदुए ने पीछे से वार किया जिसमे महिला को तीन दांत के निशान आ गए जब पति ने आवाज सुनी तो बाथरूम में से बाहर निकल उसे भगाया उनके छोटे छोटे दो बच्चे भी घर में ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम गांव में पहुंच चुकी है लेकिन तेंदुए को पकड़ने में अभी असफल रही है.