उज्जैन: दर्शन व्यवस्था से प्रसन्न हुए भक्तगण, प्रशासन से हुए खुश

Ayushi
Updated on:

उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व पर प्री बुकिंग से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए जिला प्रशासन एवं महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है । दर्शनार्थियों को त्रिवेणी संग्रहालय के निकट फैसिलिटी सेंटर से प्रवेश दिया जा रहा है । प्रवेश के बाद दर्शनार्थियों को पानी की बोतल एवं मास्क से उनका स्वागत करते हुए उन्हें दर्शन के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस एवं प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं से दर्शनार्थी अत्यंत प्रसन्न नजर आ रहे हैं ।दर्शनार्थियों को 30 से 45 मिनट के बीच में दर्शन हो रहे हैं

उज्जैन निवासी सुमन देवी ने बताया कि उन्हें दर्शन के लिए किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई । बहुत ही आसानी से दर्शन हुए हैं यहां के डयूटी रत कर्मचारियों अधिकारियों का व्यवहार भी बहुत अच्छा है । सभी लोग सहायता कर रहे हैं , उचित मार्गदर्शन कर रहे हैं । इसी तरह लखनऊ से आए थे पंकज कुमार कहते हैं कि वे इतनी दूर से चलकर आए हैं भगवान के दर्शन करने ।यहां आकर उन्हें बिना किसी कष्ट के 35 मिनट में दर्शन हो गए हैं। उनके साथ 10 लोगों का दल है जो दर्शन करके लौट कर जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के लोगों का व्यवहार अत्यंत विनम्रता पूर्वक है और ऐसा अनुभव उन्होंने पहली बार किया है। मुजफ्फरपुर बिहार से भी आए दर्शनार्थियों के दल जिसमे  विमलकुमार एवम अन्य शामिल थे ने यहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की ।उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा एवं पुलिस प्रशासन की और से कलेक्टर  आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा अपने सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे दर्शनार्थियों से अत्यंत ही मधु भाषा में बात करें और उनका मार्गदर्शन करते हुए उनके दर्शन को अविस्मरणीय बनाएं। इसी का पालन करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी श्रद्धा भाव से दर्शनार्थियों की सेवा में जुटे हुए हैं।