MP News : मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत को शिवराज सरकार द्वारा 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इसके साथ ही सरकार ने आवास निर्माण के लिए उन्हें अलग से डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि कल सीएम शिवराज सिंह ने पीड़ित के पैर धोकर सम्मान किया था।
बता दें कि मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति एक आदिवासी युवक पर पेशाब करता दिख रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पूरे देश में इस घटना पर आक्रोश पैदा हुआ। शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लागू किया गया है।