Indore News : शहर में तेजी से बढ़ रही रेप की घटनाओं के बीच कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के निर्देश पर आज इंदौर में एक बड़ी कार्रवाई की गई। उनके निर्देश पर जिला प्रशासन तथा पुलिस के संयुक्त बल द्वारा एक दुष्कर्म के आरोपी का मकान धराशायी किया गया।
ग्राम बडियाकीमा,थाना क्षेत्र खुड़ैल निवासी नाबालिग लड़की उम्र 12 वर्ष के साथ उसके घर पर 06 जुलाई 2023 को सरिया की कटिंग करने आए मजदूर अरमान उर्फ बट्टू (मुख्य आरोपी) व दो सहयोगी रईस एवं रईस द्वारा घर पर अकेली पाकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ़्तार कर लिया गया।
मुख्य आरोपी अरमान उर्फ बट्टू द्वारा ग्राम काजी पलासिया, तहसील खुड़ैल स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 246 रकबा 1.185 हेक्टेयर मद रास्ता एवं सर्वे नंबर 257 रकबा 0.631 हेक्टेयर मद चरणोई भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगभग 12*35 वर्ग वर्ग फुट का पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के आदेशानुसार एसडीएम खुड़ैल श्री अक्षय सिंह मरकाम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आज तड़के हटवाया गया।