आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं आज हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का पहला शाही स्नान किया. शाही स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी तादात देखने को मिली.
वहीं आज जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा करीब 11 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने के लिए पहुचेंगे. जिसके बाद निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा करीब 1 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 7 बजे तक ही आम श्रद्धालुओं को स्नान करने दिया गया. 7 बजे के बाद पौडी क्षेत्र खाली करवा लिया गया. इसके बाद घाटों की सफाई की गई.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ के शाही स्नान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. घाटों समेत मेला क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.