उज्जैन: बाबा महांकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। कल शिवभक्तों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार महाशिवरात्रि पर्व है जो पुरे देश में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है, ऐसे में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महांकालेश्वर शिवलिंग जो की उज्जैन में स्थित है कल के दिन यहाँ बाबा महांकाल के भक्तों का जमावड़ा लगा होगा देश विदेश से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए उज्जैन में आएंगे।
इस साल कोरोना महामारी के कारण सभी भक्तों को कोरोना की सभी गाइडलाइन्स के साथ ही दर्शन की व्यवस्था कराइ गई है, साथ ही इस बार की तैयारी में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों को डेढ़ किमी तक पैदल चलना होगा जिसमे तकरीबन 2 घंटे का समय भी लग सकता है।
इस बार पद रही गर्मी को लेकर मंदिर परिसर में भक्तों के लिए बाबा के दर्शन के लिए तय करने वाले इस डेढ़ किमी मार्ग पर प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है, दूर दराज से आने वाले भक्तों को भी आसानी से दर्शन लाभ ले सकें, इस डेढ़ किमी के दायरे में पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी, धुप से बचने के लिए भी व्यवस्थाएं कराई गई है सड़क पर कारपेट बिछा रहेगा।
मंदिर के पुजारियों और पत्रकारों हेतु अलग मार्ग-
महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर के पुजारियों को गेट नंबर 4 से प्रवेश दिया जायेगा साथ ही जो भी पत्रकार , मीडियाकर्मी कवरेज के लिए आएंगे उन्हें भी इसी मार्ग से जाने दिए जायेगा। साथ कवरेज हेतु आये मीडियाकर्मी और पुजारी अपने वाहनों को महाकाल थाने के पास महाराजवाड़ा स्कूल की पार्किंग में खड़ा करेंगे।
VIP के लिए यह से होगा रास्ता –
कल शिवरात्रि के दिन प्रदेश के बहुत से जगहों से VIP भी दर्शन के लिए आएंगे जिन्हे भी भस्म आरती के लिए गेट नंबर 4 से ही जाने दिया जाएगा साथ ही इनके लिए हरिफाटक ब्रिज से बेगमबाग, कोट मोहल्ला होते हुए महाकाल चौकी के सामने महाराजवाड़ा स्कूल पार्किंग में वाहन खड़े करने इंतजाम किया गया है।