Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में मौजूद कारों को चेंज करने की तैयारी पीएचक्यू एवं ख़ास शाखा के ऑफिसर्स ने प्रारंभ कर दी है। वहीं मीडिया से प्राप्त सूचना के मुताबिक कड़ी सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के काफिले में अब पीआर लेवल-6 के वाहन शामिल किए जाएंगे। साथ ही साथ Z+ सिक्योरिटी प्राप्त व्यक्तियों के लिए भी VIP-1 प्रोटोकॉल में परिवर्तन किया जाएगा। इसके चलते पुलिस हेडक्वॉर्टर्स (PHQ) की स्पेशल ब्रांच के द्वारा नई आठ कारों को खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया गया है।
नवीन परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए इन कारों की सिक्योरिटी पहले से चुस्त-दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है। मौजूदा समय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में फॉर्च्यूनर कंपनी की बुलेट प्रूफ कारें शामिल हैं। सिक्योरिटी अधिकारियों और इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के बल पर इन कारों के मॉडल में सुधार किया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री के काफिले में बीआर-6 लेवल की कारों को शामिल किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन गाड़ियों पर बम धमाके, स्नाइपर अटैक और एके-47 से भी आक्रमण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सीएम शिवराज के काफिले में फॉर्च्यूनर गाड़ियां शामिल
पीएचक्यू ने कारों की खरीदी से पहले कई आवश्यक शर्तें लागू करने की योजना बनाई गई है। इन गाड़ियों का इस्तेमाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अतिरिक्त जांच एजेंसियों द्वारा जेड प्लस सुरक्षा दी गई VIP हस्तीयों के लिए भी किया जाएगा। पीएचक्यू स्पेशल ब्रांच के ऑफिसर्स से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में फॉर्च्यूनर कंपनियों की कारों को शामिल किया हैं, लेकिन अब मौजूदा समय और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें अपडेट करने का वक्त आ गया है।
कई कंपनियां भेजेंगी कोटेशन, पूरे करने होंगे मापदंड
यही कारण है कि 8 नई बीआर लेवल 6 की कारे खरीदने को लेकर योजनाएं बनाई जा रही है। इसी के चलते फॉर्च्यूनर समेत अन्य कंपनियों को कोटेशन भेजने के लिए कहा गया है। इसी के साथ ही सुरक्षा कारणों की महत्वपूर्ण शर्तों से कंपनियों को रूबरू कराया गया है। जो भी कंपनी इन मापदंडों को पूरा करेगी, उनसे गाड़ियां खरीदी जाएंगी।
साथ ही साथ पुरानी कारों को मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल करने के लिए अपडेट कर इंदौर ग्वालियर और जबलपुर शहरों में भेजा जाएगा जहां पर उड़ाने वाहनों का उपयोग मुख्यमंत्री समेत जेड प्लस सुरक्षा धारक अन्य वीआईपीयों के लिए भी किया जाएगा। यह सभी बदलाव सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के द्वारा दिए गए सजेशन के बल पर किए जा रहे हैं।