अब तीरथ सिंह संभालेंगे उत्तराखंड की कमान, आज लेंगे CM की शपथ

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 10, 2021

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद तीरथ सिंह रावत अब गढ़वाल से उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। आज यानी बुधवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंडल की बैठक में इसका ऐलान किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीजेपी में कुछ दिनों से चल रहे अंदरूनी हलचल के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते दोनों ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री का पद सांसद तीरथ सिंह रावत संभालेंगे।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वहीं वे इससे पहले उत्तराखंड से बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बता दें कि वे अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं. जानकारी के अनुसार, आज त्रिवेंद्र सिंह ने ही बीजेपी विधायक दाल की मीटिंग में तीरथ सिंह रावत के प्रस्ताव रखा. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ने नए नेता का चुनाव किया है, जो अब उत्तराखंड की कमान संभालेगा.

वहीं दूसरी ओर विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ‘वो संघ के लिए काम करते थे और कभी भी बीजेपी में आने का विचार नहीं किया था. लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरणा लेकर वो अपने मिशन में आगे बढ़े. वो त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ लंबे वक्त तक काम करते रहे हैं, पहले संघ में बतौर प्रचारक भी काम किया और उसके बाद पार्टी और सरकार के स्तर पर साथ में काम किया है, अभी भी वो उनके मार्गदर्शन में आगे काम करते रहेंगे.’