Bakrid 2023 : बकरीद से पहले 200 किलो का इंदौरी ‘तहलका’ पहुंचा प्रयागराज, मंडी में लगी लाखों की बोली

Shivani Rathore
Published on:

Bakrid 2023 : इन दिनों बकरीद को लेकर पूरे प्रदेशभर में धूम मची हुई है. वहीं दूसरी ओर बकरीद को लेकर बाजार भी सज चुके है. महिलाओं से लेकर बच्चे-बूढ़े सभी में उत्साह नजर आ रहा है. आपको मालूम हो कि मुस्लिम समाजजनो के बीच काफी भाई चारा होता है सभी एक जुट होकर कोई भी काम को पूरा करते है. आपको बता दे कि बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड इस समय कुरबानी के लिए बकरों की होती है, जो हजारों से लाखों रुपए तक की कीमत में बिकते है.

ऐसे में इस साल बकरीद से पहले मंडी में अल्‍लाह और मोहम्‍मद लिखा बकरा लोगों का ध्यान खूब आकर्षित कर रहा हैं. जानकारी के अनुसार वाराणसी स्थित बेनिया मंडी में आए तोतापरी नस्‍ल का बकरा जिसे लेकर दावा किया गया कि इसके एक तरफ अल्‍लाह और दूसरी तरफ मोहम्‍मद लिखा हुआ है, जिसकी कीमत जान आप चौंक जाएंगे. दरअसल, इस फेमस बकरे की कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, दूसरी ओर एमपी के इंदौर से प्रयागराज पहुंचे तहलका नामक एक बकरे की कीमत 4.50 लाख रुपये रखी गई है.

Also Read : महू: वन विभाग के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नेट्रेक्स में घूम रहे तेंदुए को पिंजरे में किया कैद

अब बात की जाए अगर बेनिया मंडी पहुंचे अल्‍लाह और मोहम्‍मद लिखा बकरे के वजन की तो, इसका वजन 110 किलो बताया जा रहा है. साथ ही आपको जानकार हैरानी होगी कि उसके मालिक द्वारा उसे रोज 100 ग्राम घी, काजू-बादाम, फ्रूटी, रोटी, दाल और हर तरह की हरी सब्जियां और पत्ते खिलाए जाते हैं. ऐसे में इसकी कीमत 6 लाख रुपये लगाई है. जिसे खरीदने के लिए भेलूपुर के एक व्यक्ति ने 4 लाख 11हजार 786 रुपये इसकी कीमत लगाई.

‘तहलका’ मचा रहा 200 किलो वजन का ये बकरा
बकरीद से पहले AC कार में बैठकर इंदौर से प्रयागराज पहुंचा ये बकरा प्रयागराज में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका नाम भी ऐसा जिसे सुनते ही आप अंदाजा लगा सकते है कि कितना खतरनाक होगा ये बकरा. आपको बता दे कि तहलका नामक इस बकरे का वजन 200 किलो है. इसकी कीमत को लेकर भी लाखों रुपये की बोली लगाई जा रही है. वहीं इस बकरे के खाने की बात अगर की जाए तो, इसे रोज खाने में सूखा चारा दिया जाता है. साथ ही 400 से 600 ग्राम दाना एक समय में दिया जाता है. इसके अलावा भीगा चना, अंकुरित गेहूं, जड़वाली फसलें आदि चीजे दी जाती है. इसकी ऊंचाई 50 इंच से अधिक है, जो लोगों को आकर्षित कर रही है.

Also Read : मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात, MSP 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का किया ऐलान

बकरों की कीमत में आई तेजी
इस साल बकरीद को लेकर बकरा मंडी में बकरों की कीमत तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है. तीन-चार दिन पहले जिन बकरों की कीमत 5 से 20 हजार रुपए थी. उन्‍हीं बकरों की कीमत अब 8 से 30 हजार रुपए तक पहुंच गई है. इसको लेकर व्‍यापारियों का कहना है कि 2 दिन से बाजार में तेजी आई है. बुधवार रात तक तेजी रहेगी. गौरतलब है कि 29 जून को पूरे देशभर में बकरीद धूमधाम से मनाई जाएगी.