Ladli Behna Scheme: प्रदेशभर में चर्चाओं का विषय बन रही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर मुरैना से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि मुरैना जिले की 42 लाड़ली बहनों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लाड़ली बहना योजना की पात्र 45 महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा 10 जून को इस योजना की पहली किश्त हमारे खाते में डाली तो गई परन्तु खाते में 1000 रुपए आते ही काट लिए गए और जब इस समस्या को लेकर वह कियोस्क संचालक के पास पहुंची तो उसने दो टूक सुनाते हुए कहा कि, क्या तुम्हारे बाप ने पैसे डाले हैं, मेरे पास कोई पैसा नहीं है, 100 रुपए लेने हो तो लो।
Also Read : क्रिकेट के महाकुंभ से इंदौर फिर वंचित, ICC ने होलकर स्टेडियम को बताया था खतरनाक पिच
गौरतलब हो कि प्रदेश में इस योजना को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजना के तहत महिलाओं को अभी तक 1 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि पहली किस्त में प्रदान कर दी गई है। वहीं दूसरी किस्त 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच खाते में भेजी जाएगी, लेकिन उससे पहले लाडली बहनों को एक और सौगात प्रदेश सरकार देने जा रही है। इसके तहत अब महिलाओं को अपनी मन की बात बताने पर इनाम जीतने का मौका दिया जा रहा है। आखिरकार यह किस तरह की योजना है हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
इस तरह मिलेगी 5 हज़ार की राशि
जैसा कि आप सभी जानते हैं लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की है। ऐसी महिलाएं अब इस राशि का इस्तेमाल किस कार्य में कर रही है इस तरह की मन की बात बताने वाली महिलाओं को पुरस्कार के रूप में 5000 रुपए की नगद राशि प्रदान की जायेगी। खास बात यह है कि इस पुरस्कार की राशि डीबीटी वाले खाते में ही भेजी जाएगी।