क्रिकेट के महाकुंभ से इंदौर फिर वंचित, ICC ने होलकर स्टेडियम को बताया था खतरनाक पिच

Share on:

विपिन नीमा 

इंदौर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 100 दिन बाद शुरू होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े ‘महाकुंभ वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 46 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में 12 स्टेडियमों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। जिस तरह से इंदौर को आईपीएल के मैचों से दूर रखा गया था उसी प्रकार वर्ल्ड कप के मैचो से भी इंदौर को अलग रखा गया है। यहां तक कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप के पहले होने वाले प्रैक्टिस मैचों के लिए भी इंदौर को नहीं चुना। क्रिकेट का गढ़ माने जाने वाले हैं इंदौर को आखिरकार क्यों नहीं मिला मैच। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं । सबसे बड़ा कारण यह है कि इसी साल मार्च में होलकर स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच खराब पिच के कारण ढाई दिन में समाप्त हो गया था । इस टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने ही होलकर स्टेडियम के विकेट को खतरनाक पिच बताया था। इसके अलावा कुछ और भी कारण है जिसके चलते इंदौर को मैच नहीं मिला।

शहर के लोगों को फिर निराशा हाथ लगी 

देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की क्रिकेट राजधानी इंदौर को इतने बड़े टूर्नामेंट से वंचित रखना इंदौर के लिए चिंता का विषय है। इसी साल संपन्न हुए आईपीएल में कुल 74 मैच खेले गए थे, इसके बावजूद भी इंदौर को एक भी मैच नहीं देकर शहर की जनता को निराश किया था। अब आईसीसी ने भी वर्ल्ड कप 48 मैचो में से भी इंदौर को एक भी मैच नहीं देकर शेर की जनता का दिल तोड़ा है। बीसीसीआई और आईसीसी को समझना चाहिए कि इंदौर का रिकॉर्ड है यहां पर हर फॉर्मेट के मैच मैं स्टेडियम खचाखच भरा रहता है वह बड़े रोमांच के साथ में मैच संपन्न होते हैं।

आखिरकार इंदौर को क्यों नहीं मिला वर्ल्ड कप का मैच

इंदौर में जब भी टेस्ट मैच वनडे, T20 और आईपीएल के मैच होते हैं तब एमपीसीए का किसी न किसी कारण से विवाद होता रहता है। इसी कारण बीसीसीआई में एमपीसीए की इमेज कोई ठीक-ठाक नहीं है। जानकार सूत्रों के मुताबिक वर्ल्ड कप का मैच इंदौर को मैच नहीं मिलने के कुछ कारण सामने आये है वे है –
▪️इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खराब पिच के कारण ढाई दिनों में समाप्त हुआ।
▪️टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद आईसीसी ने ही होलकर स्टेडियम की इस पिच को खतरनाक बताया था।
▪️ इस घटना से क्रिकेट जगत में इंदौर का नाम बदनाम हुआ।
▪️ऐसा बताया गया है की वर्तमान में बीसीसीआई की तरफ से इंदौर की पिच के लिए अधिकृत पिच क्यूरेटर नहीं है।
▪️ बोर्ड की तरफ से अधिकृत पिच क्यूरेटर समंदरसिंह थे, लेकिन उनके रिटायर्ड होने के बाद एमपीसीए के पास विकेट तैयार करने वाला पिच क्यूरेटर नहीं है।
▪️ पूर्व में भी इंदौर में हुए मैचों के टिकिट को एमपीसीए विवाद में रहा।
▪️ आईसीसी को इस बात की जानकारी थी कि इंदौर का पिच ठीक नहीं है इसी कारण उसने प्रैक्टिस मैच के लिए भी इंदौर को नहीं चुना।

इंदौर को वर्ल्ड कप के दो -तीन मैच मिलने की खूब चली थी चर्चा

लगभग 20 दिन पहले बीसीसीआई और आईसीसी ने मिलकर देश के 12 शहरों में होने वाले वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों के वेन्यू का खुलासा किया था। इस सूची में इंदौर के होलकर स्टेडियम का नाम भी शामिल था। हर कोई यही कयास लगा रहा था की आईपीएल का एक भी मैच नहीं मिलने के कारण वर्ल्ड कप में इंदौर को दो से तीन मैच मिल सकते है, लेकिन आज इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों को उस वक्त करारा झटका लगा जब वर्ल्ड कप के अधिकृत शेयडूल में इंदौर का नाम नहीं था । इंदौर के क्रिकेट प्रेमी अब टीवी पर ही आनंद ले सकते है ।

2024 लोकसभा चुनाव तक इंदौर में कोई मैच नहीं

अब इंदौर में कब मैच होंगे, कोई ठिकाना नहीं है, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले भारत में कोई बड़ी सीरीज नहीं है, पूरे देश में मानसून की बारिश हो रही है, इसी साल 5 अक्टूबर में वर्ल्ड कप शुरू होगा जो 19 नवम्बर तक चलेगा। वर्ल्ड कप के आसपास ही विधानसभा चुनाव होंगे । नया साल लगते ही पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो जाएगी। मार्च-अप्रैल में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आईपीएल की तैयारी शुरू हो जाएगी। अब देखना यह है कि 2024 में होलकर स्टेडियम को कितने मैच मिलते है।