कोलकाता: पश्चिम बंगाल में छिड़ी बीजेपी और TMC के बीच सियासी जंग में आज TMC को एक और बड़ा झटक लगा है। इस बार के बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर TMC के नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। TMC की प्रमुख ममता बनर्जी जोकि बंगाल की CM भी है, इनके भतीजे शुभेंदु अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसके बाद नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला चला जा रहा है और आज फिर एक बार 5 विधायक TMC से बीजेपी में शामिल हो गए है, जोकि TMC के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
ये 5 नेता हुए है शामिल-
टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी और हबीबपुर से टीएमसी प्रत्याशी सरला मुर्मू सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में इन सभी विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है।
जब से चुनावी दौर शुरू हुआ है, तबसे आज तक बीजेपी की की दिग्गज नेता TMC को त्याग कर बीजेपी में शामिल हो चुके है। इनमे से बंगाल के डायमंड हार्बर विधायक दीपक हलदर, पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी, टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता, हीरन चटर्जी के अलावा करीब आधा दर्जन एक्टर बीजेपी में शामिल हो चुके है और अभी भी कई नेता पार्टी को छोड़ने की बात कर रहे है।
TMC ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट-
इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर TMC और बीजेपी के बीच चुनावी टक्कर चल रही है, जिसके चलते TMC ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है जिसके अनुसार TMC इस बार 294 में से 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और तीन सीटें सहयोगी पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को दी गई हैं।