इंदौर। इंदौर के थाना सराफा क्षेत्रांतर्गत सच्चिदानंद नरसिंह बाजार चौराहे के पास नर्सिंग जयंती के दौरान भगवान वेंकटेशवर की शोभायात्रा निकल रही थी। इस दौरान एक विद्युत कर्मी विद्युत पोल पर चढ़कर बिजली सुधारने का कार्य कर रहा था तभी दुर्घटनावश वह बिजली कर्मी करंट लगने से खंबे से चिपक कर 20 फीट नीचे आ गिरा, जिसकी स्थिति गंभीर हो गई थी।
इस दौरान वहां पर बहुमंजिला भवन पर ड्युटी मे तैनात आर 3445 ऋषभ दिक्षित डीआरपी लाइन इंदौर द्वारा बिजली कर्मी के गिरते ही उसे उठाकर तुरंत CPR दी गई एवं CPR देते ही उसकी सांसे चलने लगी। तत्पश्चात उक्त विद्युत कर्मी को पुलिस वाहन से यूनिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उक्त विद्युत कर्मी को समय रहते आरक्षक की सूझबूझ से बचाया गया था।
उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर द्वारा आर 3445 ऋषभ दिक्षित 1500 रुपये के नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया गया है तथा उसे जीवन रक्षा पदक प्रदान करने की अनुशंसा भी की जा रही है।