मुंबई: देश में महाराष्ट्र आज एक ऐसा राज्य है जहां जितनी ज्यादा आबादी है उतनी ही तेज़ी से कोरोना वायरस एक बार अपनी रफ्तार तेज़ कर ली है, राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों ने राज्य सरकार को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है, महाराष्ट्र सरकार मुंबई में लॉकडाउन लगाने की विचार कर रही है। गौरतलब है कि पिछले महीनें से अचानक राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है, आज ये आकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे है।
बता दें कि मुंबई में लॉकडाउन लगाने को लेकर सरकार ने इस बार कुछ अलग सोचा है ये 2020 के लॉकडाउन से बिलकुल अलग होगा। इस बार मुंबई में लॉकडाउन टुकड़ो में लगाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार ऐसा निर्णय लेने का विचार कर रही है।
मुंबई में लॉकडाउन को लगाने को लेकर शहर के गॉर्डियन मंत्री असलम शेख ने न्यूज़ एजेंसी को बताया है कि “अगले 10 दिनों में संक्रमण के मामले नियंत्रण में नहीं आते हैं तो आंशिक तौर पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है, और इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में भी चर्चा की गई है।
कोरोना के मामलों को लेकर कैबिनेट मीटिंग में चर्चा हुई है, जिसमे बताया है कि मुंबई में संक्रमण के मामलों की संख्या सितंबर के स्तर पर पहुंच गई है, और इस चर्चा में राज्य सरकार पहले संक्रमण को कंट्रोल करने का प्रयास करेगी, इसके लिए मास्क ना पहनने, मैरिज हॉल और पब में भीड़ पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
साथ ही इस चर्चा में कोरोना को लेकर संस्थागत क्वारंटीन का विकल्प भी आजमाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के साथ टीकाकरण कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर बढ़ाया जा सकता है। साथ ही मीटिंग में शेख ने कहा कि अगर संक्रमण के मामले बढ़ते रहे तो आंशिक तौर पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है।