आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में हर कोई महलाओं का सम्मान कर उन्हें बधाई दे रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी महिला दिवस का बज बना हुआ है। कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर आज पोस्ट शेयर कर रहे है। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी सबसे करीबी और प्रेरणादायी महिलाओं की तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है।
साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि कह रहें हैं आज ‘women’s day’ है ! ऐ !?? केवल एक दिन ? ना ! प्रतिदिन नारी दिवस। इसके अलावा उन्होंने गुलाब के फूल वाले इमोजी भी लगाए है। बता दे, अमिताभ बच्चन ने घर की महिलाओं की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इस तस्वीर में उन्होंने पहले अपनी मां की फोटो रखी है। बाद में पत्नी जया बच्चन, नातिन नव्या नवेली, बेटी श्वेता, पोती अराध्या और बहू ऐश्वर्या दिखाई दे रही हैं।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी आँखों की सर्जरी करवाई है। इस सर्जरी की खबर सुनने के बाद ही उनके फैंस उनके लिए दुआ करने लग गए थे। जिसके बाद सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने खुद अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर किया था। जिसके जरिए उन्होंने फैंस का शुक्रिया किया था। वहीं अब अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘झुंड’ में नजर आने वाले है। इसकी फाइनल डेट सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा वह मेगा बजट फिल्म ब्रह्मास्त्र का भी हिस्सा हैं, जिसकी रिलीज डेट अभी सामने नही आई है। जिसमे अमिताभ के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।