शिप्रा में धमाके के साथ कई फीट ऊपर उछला पानी, आग भी दिखी, यात्रियों के जाने पर रोक

Ayushi
Updated on:

उज्जैन: शिप्रा के त्रिवेणी स्टॉपडेम के पास स्थित नए घाट के सामने नदी में धमाका हुआ है। जिसके बाद वहां आग और धुआं भी निकलते हुए देखा गया है। दरअसल, रुक-रुककर हो रहे धमाकों से ग्रामीणों में दहशत है। बता दे, धमाके होने के बाद से ही एहतियातन पीएचई ने यहां निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात किया है। इस धमाके को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने भी मुआयना किया है।

इसके बाद अब इसकी जांच करवाई जा रही है। अभी इसके पानी के सैंपल भी लिए गए हैं, जिसकी पीएचई प्रयोगशाला में जांच की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी को पहला धमाका हुआ था। लेकिन तब इस पर ध्यान नहीं दिया गया। फिर लगातार धमाके और आग और धुआं निकलने की घटनाओं से अब प्रशासन खुद सख्त हो गया है। वहीं सुचना मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। मोतीनगर के निवासी प्रकाश ने बताया कि दो-चार दिन से विस्फोट की आवाज आ रही है। मैं तीन बार ऐसे धमाके देख चुका हूं।

उन्होंने आगे बताया कि यहां रुक-रुककर धमाके होते हैं। यह धमाके स्टॉपडेम के दोनों तरफ देखे जा रहे हैं। इसके वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाए हैं। यह क्षेत्र ग्राम पंचायत गोठड़ा में आता है। सरपंच संजय आंजना ने बताया कि ग्रामीणों से जब जानकारी मिली तो उन्होंने मौका मुआयना किया। हमने पहले कभी ऐसी किसी घटना के बारे में नहीं सुना।

वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि घटना गंभीर है लेकिन अभी कुछ नहीं कह सकते। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को मेल किया है। स्थानीय विशेषज्ञों को भी अवलोकन कराया है। शनिश्चरी अमावस्या को देखते हुए वहां जाने पर रोक लगा दी है। पास के घाट पर भी स्नान नहीं करने दिया जाएगा। पूरे इलाके में सुरक्षा रहेगी।