अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather : प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर मानसून फिर से प्रवेश कर सकता है, लेकिन इसके पहले साइक्लोन तूफान बिपरजॉय के असर से 23 जून तक प्रदेश के कई जिलों में साधारण से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। आज बुधवार को ग्वालियर-चंबल में भयंकर बरसात का अलर्ट भी जारी किया गया है। वही राजस्थान से लगे रतलाम, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ में भी मौसम बेकार बना रहेगा। भोपाल में दिन में तेज बरसात हो सकती है, जबकि इंदौर, जबलपुर-उज्जैन में आंधी चल सकती है।

आज इन जिलों में बरसात की भविष्यवाणी

Highlight : उत्तराखंड में मौसम विभाग का यलो अलर्ट, बारिश के साथ झोंकेदार  हवाएं चलने की चेतावनी - Khabar Uttarakhand News

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, नर्मदापुरम, धार, बैतूल में बारिश हो सकती है। वहीं, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर में बादल छाए रहेंगे। यहां हवा की रफ्तार ज्यादा रहेगा। कुछ जिलों में यह 50 किमी या इससे ज्यादा हो सकती है। वही 20 जून से जबलपुर में आसमान पर बादल छा सकते हैं और तेज हवा के साथ कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है।

23 जून तक गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट

Weather Today: इन आठ राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, पांच राज्यों में  20 जून तक हीट वेव का अलर्ट - weather update imd alert heavy rainfall  cyclone biparjoy latest update

MP मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भयंकर बरसात हो सकती है। बिपरजॉय की वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग में 21 जून तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। वही जबलपुर, जबलपुर और रायसेन में 21 जून को तेज बारिश की आशंका जताई गई है। भोपाल में 21 और 24 जून को तेज बारिश और 24-25 जून को गरज चमक के साथ मामूली बारिश हो सकती है। जबलपुर समेत संभाग के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

क्या कहता है मौसम विभाग

Weather Update: meteorological department issued orange alert for heavy  rain till 24 weather forecast today uttarakhand monsoon - Weather  Update:मौसम विभाग ने 24 तक भारी बारिश का किया ऑरेंज अलर्ट जारी

इसी के साथ अरब सागर में उठा साइक्लोन तूफान बीपरजॉय अवदाब के रूप राजस्थान से होता हुआ पूर्वी-उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे की तरफ बढ़ रहा है। बिहार और उसके अड़ोस पड़ोस हवा के ऊपरी भाग में साइक्लोन बन गया है। इस साइक्लोन से लेकर विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा बनी है, जो झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं पूर्वी मप्र से होकर गुजर रही है। इन अलग अलग मौसम प्रणालियों के कारण वातावरण में नमी आ रही है और 22 जून तक मौसम के यूहीं बने रहने के संकेत है। ।