चॉकलेट-गुलाब चाय के बाद अब मार्केट में आई केला चाय, वीडियो देख भड़के चाय लवर

Deepak Meena
Published on:

Viral Video: आज के समय में चाहे का हर कोई दीवाना कहता है सुबह उठने से ही चाय की शुरुआत हो जाती है। आज नॉर्मल एक इंसान 3 से 4 बार चाय पीना पसंद करता है। समय के साथ चाय की क्वालिटी काफी चेंज होती जा रही है। पहले जहां चीनी के कप में लोग चाय पिया करते थे। अब जमाना तंदूरी चाय कुल्लड़ चाय आइसक्रीम चाय खुला चाय अदरक इलायची लौंग हजारों तरीके की चाय आज बाजार में आपको पीने के लिए मिल जाएगी।

लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। आपने बाजार में कई फ्लेवर की चाय पी होगी लेकिन पहली बार यह व्यक्ति केले वाली चाय लेकर आया है। दरअसल, जो वीडियो वायरल हुआ उसको देखा जा सकता है कि किस तरह से चूल्हे पर चाय उगलती ही नजर आ रही है और अचानक ये लड़का इसमें केला डाल देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Seedha Dilli Se Vlog (@seedhadillisevlog1)


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का किस तरह से चाय बना रहा है काफी फैशन में चाय बनाता हुआ नजर आ रहा है लेकिन लोगों की आंखें तो उस समय खुली की खुली रह गई जब अचानक उबलती हुई चाय में इस लड़के ने केले को डाल दिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है, हालांकि आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन जिस तरह से इस लड़के ने चाय के साथ में एक्सपेरिमेंट किया है। ऐसे में चाय लवर इस लड़के को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।