भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, अब देना होगा तीन गुना किराया

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 6, 2021
Indian Railway Recruitment

कोरोना के नाम पर अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों की जेब पर बड़ा बोझ डाला दिया है। खबर है कि महामारी के करीब 11 महीने बाद पटरी पर आई लोकल पैसेंजर ट्रेनों का सफर बस से भी ज्यादा महंगा हो गया है। दरअसल, पहले ट्रेन का न्यूनतम किराया 10 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 25 से 30 रुपये तक कर दिया गया है। वहीं इससे डेली आने और जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रह है।

रेल मंत्रालय की ओर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों और पैसेंजर ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद रेल यात्रियों को अब तीन गुना किराया देना होगा। इसका आदेश खुद रेलवे द्वारा जारी किया गया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि सभी पैसेंज ट्रैन अब मेल एक्सप्रेस के किराये के साथ चलाएंगी। जहां अब तक महू इंदौर का किराया 10 रुपए  लगता था अब 30 रुपये देना पड़ेगा।। वही रतलाम तक जाने के लिए  60 रुपये  लगेंगे दरअसल, ये अब तक लगते थे 30 रुपये।