जबलपुर: आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन मध्यप्रदेश की राजधानी जबलपुर में दौरे पर रहेंगे। वह आज सुबह 9:40 पर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनके स्वागत के लिए सीएम शिवराज चौहान रहे। बता दे, विमानतल पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की तथा उनका स्वागत किया।
उसके बाद बताया जा रहा है कि वह सुबह 11 बजे ज्यूडिशियल एकेडमीज़ डायरेक्टर्स रिट्रीट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दे, इस कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में होगा। यहां राष्ट्रपति करीब 1 घंटे रखेंगे। उसके बाद वह 12 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह शाम 6:30 बजे सर्किट हाउस से नर्मदा तट ग्वारीघाट के लिए रवाना होंगे। यहां वह मां नर्मदा की संध्या महाआरती में शामिल होंगे। फिर वह मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लिए रवाना होंगे। यहां रात्रि भोज के बाद करीब 9 बजे सर्किट हाउस में वापस होंगे।