Video: लग्जरी कार छोड़, JCB पर सवार होकर ससुराल पहुंची दुल्हन, नजारा देख हैरान रह गए लोग

Deepak Meena
Published on:

Viral Video: शादी ब्याह का दौर चल रहा है। ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई शादी से जुड़े वीडियो और फोटो लगातार वायरल होते रहते हैं, जिसमें लग्जरी शादी से लेकर दुल्हन की एंट्री दूल्हे की एंट्री बारातियों का डांस और शादी की सजावट से लेकर हर एक चीज चर्चाओं का विषय बनी रहती है।

लेकिन ज्यादातर आपने देखा होगा कि दुल्हन हमेशा लग्जरी कार में विदा होती है, जो कि काफी खूबसूरत तरीके से सजाई जाती है। हाल ही में एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दुल्हन लग्जरी कार को छोड़ जेसीबी पर सवार होकर निकली यह नजारा सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/Akshara117/status/1668917244351610881

वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है दूल्हा दुल्हन के अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि JCB के माध्यम से दूल्हा-दुल्हन ने तकरीबन 10KM का सफर तय किया। यह नजारा जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया। वायरल हो रहा विदाई का वीडियो रांची के टाटीसिलवे गांव का बताया जा रहा है, जहां दुल्हन को अनोखे अंदाज में घर लाने के लिए दूल्हे ने गाड़ी की जगह JCB को चुना।

Also Read: टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने रचा इतिहास, हासिल की 21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत, अफगानिस्तान को 546 रन से रौंदा