Indore News: इंदौर में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 5 मार्च को मिले 173 नए संक्रमित 

Ayushi
Updated on:
corona virus

इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही हैं। मार्च के पांचवे दिन भी संक्रमितों की संख्या डेढ़ सौ के पार रही है। बताया जा रहा है कि 5 मार्च को कोरोना के 173 संक्रमित मिले है। वहीं मौजूदा पॉजिटिव की संख्या भी बढ़कर तीन हजार के करीब यानी 3,487 हो गई है। जानकारी के अनुसार, मार्च के 5 दिनों में 801 नए संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं 8 दिनों में 1,220 पॉजिटिव निकले है।

अब तक इंदौर में 5 मार्च को 232 लाभार्थी ने प्रथम डोज और 482 ने दूसरा डोज टीके  का लगवा लिया है। इसके अलावा 60+के 5,088 और 60 से कम आयु के 994 लोगों ने वैक्सीन टीकाकरण करवाया है। मध्यप्रदेश की बात करें तो मध्यप्रदेश में लगातार तीसरे दिन चार सौ पार नए संक्रमित मिले है। 5 मार्च को 457 मिले है जिनमे से भोपाल 77,उज्जैन 19, छिंदवाड़ा 14, सागर 12,बुरहानपुर 10, ग्वालियर और बैतूल 9-9,श्यौपुर और खरगोन 6-6 नए पॉजिटिव मिले है।

वहीं 9जिलों में शून्य, 6-6जिलों में 1-1और 2-2नये संक्रमित, 7 जिलों मे 3-3 नए पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा मौजूदा पॉजिटिव की बात करें तो भोपाल 598,बैतूल 115,छिंदवाडा 108,खरगोन 107, दमोहतंत्रं 59,रतलाम 56 पाये गए है। इंदौर की बात करें तो इंदौर में 60,559में से 58,248ठीक हुए। आज 125 डिस्चार्ज,1,828टेस्ट में से 1,631 नेगेटिव आए। 173 पॉजिटिव मिले। साथ ही 24 रिपीट पॉजिटिव मिले। बता दे, आज 1,763 सैंपल और 88 रैपिड एंटीजन सैंपल, कुल 8,43,198 टेस्ट, म.प्र.में 58,65,169टेस्ट जिसमें आज 16,921टेस्ट, 16,464नेगेटिव आए।