Nothing Phone 2 की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा, जुलाई में इस दिन होगा लॉन्च, टीजर में नजर आए दमदार फीचर्स

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 17, 2023

नई दिल्ली। भारत में इस समय कई स्मार्टफोन कंपनियां है जो अपने एक के बाद एक शानदार मॉडल्स लॉन्च कर रही है। ऐसे में अब नथिंग फोन टू का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं ।यह फोन काफी शानदार होने के साथ ही फीचर्स भी काफी दमदार है। ऐसे में अब कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा कर दी है। अभी कंपनी ने एक्टिवेशन लॉन्च किया है। जिसमें इस कंपनी की कुछ डिजाइन हमें देखने को मिल रही है।

11 जुलाई को होगा लॉन्च
नथिंग फोन 2 11 जुलाई को लॉन्च होगा। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन का टीज़र वीडियो जारी किया गया है। जिसमें पीछे की तरफ एलईडी लाइट्स की 2 टिप्स नजर आ रही है। वही Pill-आकार के कैमरा मॉड्यूल से घिरा हुआ है। लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स और प्रोसेसर के साथ ही बैटरी से जुड़ी जानकारी भी कंपनी की तरफ से साझा की गई है।

जानिए स्मार्ट के फीचर्स
बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 4700 एमएएच की बैटरी दी गई है ।यह स्मार्टफोन नथिंग फोन वन के मुकाबले फीचर में काफी अपडेट्स मिलेगा। इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जा रही है। इसके अलावा इसमें कैमरे से लेकर हर फीचर्स में अपडेशन दिया गया है।

कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन के मेन सर्किट में 100% रीसाइकिल्ड कॉपर फॉयल का उपयोग किया है। वहीं पिछले मॉडल के मुकाबले 3 गुना अधिक बायोवेस्ट पार्ट्स का भी उपयोग किया है। ऐसे में अब यह स्मार्टफोन जल्द लांच हो जाएगा। इसका इंतजार लोगों को भी लंबे समय से था। हालांकि अभी तक इसकी कीमत और अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से इसका टीजर सामने आया है, उससे ऐसा लग रहा है कि यह पिछले डिवाइस के मुकाबले काफी शानदार होने वाला है।

Also Read – जल्द शुरू होगा लाडली बहना योजना का दूसरा चरण, अबकी बार इन महिलाओं को भी मिलेगा लाभ

अब तक इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।कंपनी के मुताबिक फोन के मेन सर्किट में 100% रिसाइकल्ड कॉपर फॉयल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें 3 गुना अधिक बायो बेस्ड पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।