MP News : भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि आग की भेंट चढ़ा सतपुड़ा भवन किया जा सकता है डिस्मेंटल। गौरतलब है कि सतपुडा भवन में 14 घण्टे बाद आग बुझाने के बाद 12 जून 2023 को लगी आग के सम्बंध में गठित जाँच समिति द्वारा आज 12:30 बजे आग से प्रभावित सतपुडा भवन के पश्चिम विंग की तीसरी से छठी मंज़िल का तीसरी बार दौरा किया गया था।
कुल 14 सैम्पल फ़ोरेंसिक जाँच के लिए एकत्र किए गए जो राज्य स्तरीय फोरेंसिक साइयन्स लैब्रॉटॉरी, सागर को जाँच के लिए भेजे गए। जाँच उपरांत एकत्रित सैम्पल्ज़ को सील बंद कर सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए। जाँच समिति द्वारा कल 7 कर्मचारी अधिकारियों के बयान पंजीबध किए गए थे।