दिनांक 05 मार्च 2021: नदी-नालो में गिरने वाले सीवरेज व गंदे पानी को रोकने के लिये किये गये आउटफाॅल टेपिंग के पश्चात शहर के कई नदी-नाले मेें गंदा पानी आना बंद हो गया है, जिसे की शहर के कई नाले सुख चुके है। इसी क्रम में आज आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के सुखे नालो का निरीक्षण किया गया, जिसके तहत आज पिलिया खाल पुल के पास कसेरा बगीची के सुखे नाले का निरीक्षण किया गया।
निगम द्वारा नदी-नालो में गिरने वाले आउटफाॅल टेपिंग कार्योे के परिणाम स्वरूप पिलिया खाल पुल के पास कसेरा बगीची में नाले सुख गये है जिसके पश्चात होल्कर कालीन घाट जो गाद व गंदगी के साथ ही कचरे में दब गये थे, वह अब दिखने लगे है। आयुक्त पाल द्वारा पिलिया खाल पुल के पास स्थित कसेरा बगीची के पुराने घाट को सफाई करके एवं मरम्मत कर उसके ऐतिहासिक मुल स्वरूप में ओपन करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा कंडिलपुरा, जनता कालोनी के पीछे, महेश गार्ड लाइन, पलासिया, शंति नगर, पिपल्याहाना, गीता नगर में सुखे नाले का अवलोकन किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।