Indore : कलेक्ट्रेट कार्यालय में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर और नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

Share on:

इंदौर : कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रशासनिक संकुल स्थित सभाग्रह में आज प्रातः 11 बजे जिला प्रशासन के सहयोग से बेनीदेवी वैजनाथ मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी एवं शासकीय दन्त चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर के संयुक्त तत्वाधान में तम्बाकू निषेध दिवस पखवाड़ा के उपलक्ष्य में निःशुल्क दन्त परीक्षण शिविर एवं नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ अपर कलेक्टर अभय बेडेकर एवं ए.डी.एम राजेश राठौर तथा शासकीय दन्त चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.देशराज जैन, डॉ.कुलदीप सिंह राणा, डॉ.प्रशान्ति रेड्डी श्रीवास्तव, डॉ.अंकिता भार्गव, डॉ.अनिषा कुलकर्णी, डॉ.योजना आतराम एवं संस्था सचिव व आयोजक माया पान्डे द्वारा किया गया। कर्मचारियों को संबोधित किया गया कि हॉस्पिटल एवं डॉक्टर चलकर स्वयं आपके पास आए हैं। आप सभी अपने-अपने दंत परीक्षण करवाकर शिविर का लाभ लें तथा तम्बाकू के दुष्परिणाम से बचें।

इस अवसर पर ए. डी. एम. राजेश राठौर ने जिला प्रशासन की और से अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि तम्बाकू निवारण महत्वपूर्ण विषय है। सभी कैंप का लाभ उठाएं, शरीर को स्वस्थ रखें, तम्बाकू सेवन से बचें, स्वस्थ शरीर के लिए ओरल हेल्थ आवश्यक है, सभी लोग डॉक्टर की सलाह मानें। दंत चिकित्सा महाविद्यालय, इन्दौर के प्रचार्य डॉ. देशराज जैन ने अपर कलेक्टर अभय बेडेकर एवं ए.डी.एम. राजेश राठौर का दंत परीक्षण करके कैंप की शुरूआत की। डॉ. जैन ने बताया कि समाज में फैल रही विसंगती को दूर कर, सभी तम्बाकू सेवन से दूर रहें और जो भी तम्बाकू सेवन करते हैं उसे छोड़ने के सतत् प्रयास करें। डॉ. जैन ने कहा कि शिविर में पधारे सभी मरीजों का दंत चिकित्सालय में निःशुल्क उपचार किया जाएगा। उन्होनें कहा कि अभी हमें तम्बाकू छुड़ाने में 10 प्रतिशत सफलता मिली है। हम सतत् शिविर करते हुए 50 प्रतिशत तक तम्बाकू छुड़ाने का प्रयास करते रहेंगे।

शिविर के दौरान इन्दौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कार्यक्रम की प्रगति को देखकर शिविर की सराहना की। मुख एवं दंत परीक्षण आयोजन के सूत्रधार डॉ. देशराज जैन के नेतृत्व में नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. प्रशान्ति रेड्डी श्रीवास्तव इस कार्यक्रम को निरन्तर प्रगति दे रही है और आगे भी तम्बाकू निवारण के शिविर सतत् आयोजित करने में अपनी महति भूमिका निभाएंगे।

शिविर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे एवं समापन सायं 5 बजे किया गया। शिविर में कुल 175 महिला एवं पुरुष स्टाफ ने परीक्षण करवाकर लाभ लिया। दंत चिकित्सालय की सीनियर डॉक्टरों की टीम के साथ पीजी डॉक्टर रिचा नागर, नंदिनी तिवारी, वर्षा मंगतानी, अमृता बंसल, राशि मण्डलीक, दीना करने एवं बी.डी.एस. डॉक्टर आयुष सिंह ठाकुर, गुंजन अग्रवाल, अक्षत जैन, अंजना जांगीड़, अदिति अहिर, सविता मिलाले एवं चिकित्सालय के कर्मचारी श्रीमति संगीता शिन्दे, दिनेश बीवाल, मनोज परदेसी ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संस्था सचित्र माया पाण्डे द्वारा किया गया।