कोलकाता: देश के केंद्र शासित प्रदेशों सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का एलान हो चूका है साथ ही चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे पश्चिम बंगाल में आज तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, इस सूची में सबसे ऊपर नाम बंगाल की CM ममता बनर्जी का है जोकि खुद इस बार के चुनावों में नंदीग्राम से उतरेगी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और TMC के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है और इस दौरान ममता बनर्जी का ये एलान काफी चौकाने वाला है।
बता दें कि आज TMC द्वारा विधानसभा चुनावों के लिए कुल 291 उम्मीद्वारों के नामों की लिस्ट जारी की है। आज हुई इन सीटों की घोषणा के साथ ही 3 सीट अभी भी साथियों के लिए खाली रखा गया है, इस दौरान बंगाल की CM ममता दीदी ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती भी दे दी है। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर अपना निशाना साधते हुए दीदी ने बोला है कि “बीजेपी पैसों का इस्तेमाल कर रही है, डिप्टी सीएम की गाड़ियों में पैसा बांटा जा रहा है”
TMC द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम एलान करने के साथ ही जब ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की 20 परिवर्तन रैलियों को लेकर पर सवाल किये गए है जिसके जवाब देते हुए ममता दीदी ने कहा कि “वो चाहें 120 रैली कर लें, हम चुनावी जंग के आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे” बता दे कि इस बार के बंगाल चुनावो को लेकर बीजेपी काफी सक्रिय नजर आ रही है, साथ ही हालही में पीएम मोदी द्वारा 20 और रैलियां निकालने का भी निर्णय लिया गया है।
नंदीग्राम से क्यो लड़ रही चुनाव दीदी?
इस बार ममता बनर्जी ने बंगाल के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया है, बता दें कि हर बार ममता दीदी भवानीपुर से चुनाव लड़ती है लेकिन इस बार बीजेपी की और से शुभेंदु अधिकारी जिन्होंने अभी कुछ दिनों पहले ही बीजेपी ज्वाइन की है वो भी नंदी ग्राम से चुनाव लड़ने की बात कह चुके और नंदीग्राम में शुभेंदु का एक अलग ही नाम है इसलिए TMC पकड़ को मजबूत बनाने के लिए स्वयं यहाँ से चुनाव लड़ने का निर्णय क्र चुकी है।