Bhopal : सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अरुण यादव बोले- यह आग MP में बदलाव के संकेत दे रही है

Deepak Meena
Published:
Bhopal : सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अरुण यादव बोले- यह आग MP में बदलाव के संकेत दे रही है

MP News: राजधानी भोपाल में सोमवार यानी आज उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है, जब मंत्रालय वल्लभ भवन के समीप स्थित सतपुड़ा भवन में अचानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि धुएं के गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहे थे। तीसरी मंजिल पर लगी आग धीरे-धीरे चौथी और पांचवी तक पहुंच गई।

हालांकि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। लेकिन तब तक भवन में रखी फाइलें जलकर राख हो गई थी। इस आगजनी में कोई भी व्यक्ति को चोट की खबर सामने नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि यह आग सतपुड़ा भवन के आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय से शुरू हुई, जो कि स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालय तक पहुंच गई। जिस समय आग लगी उस समय बड़ी संख्या में लोग मल्टी में कार्य कर रहे थे ऐसे में जैसे ही आग की जानकारी मिली भवन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग तेजी से बाहर निकले, जिन दो मंजिलों में आग लगी उसमें कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे, जो कि जलकर खाक हो गए हैं।

सतपुड़ा भवन में या आग तकरीबन 4:00 बजे के लगभग लगी है बताया जाता है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। जैसे ही सतपुड़ा भवन में आग खेलना शुरू हुई लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की ऐसे में दमकल अधिकारियों को भी सूचना दी गई और आनन-फानन में कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। हजारों की संख्या में कार्य करने वाले भी भवन के बाहर जमा हो गए।

अब सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कांग्रेस नेता अरुण यादव में सवाल खड़े कर दिए हैं। अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश सरकार के घोटालों पर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में आग लग गई, जहां पर जरूरी दस्तावेज की फाइलें रखी हुई थी। उन्होंने आगे लिखा है कि आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं। उन्होंने आगे लिखा की यह आग मध्यप्रदेश में बदलाव के संकेत दे रही है।