ओडिशा के बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टला, एक ही पटरी पर आमने-सामने आ गई ट्रेन और मालगाड़ी

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: June 11, 2023

नई दिल्ली। ओडिसा में पिछले दिनों बड़ा ट्रेन हादसा हो गया था, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस ट्रेन हादसे में उड़ीसा ही नहीं बल्कि पूरे देश को झंझोर कर रख दिया था। अब एक ऐसा ही ट्रेन हादसा होते-होते बचा है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा है। यहां एक ही पटरी पर आमने सामने से मोमो ट्रेन और मालगाड़ी आ गई। दोनों ट्रेनों के बीच थोड़ा सा ही फासला बचा था, यदि समय पर ट्रेन या मालगाड़ी नहीं रुकती तो उड़ीसा ट्रेन जैसा हादसा हो सकता था। दोनों ट्रेनों को तुरंत रोक दिया गया यदि यह ट्रेन नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।