एक बार फिर पटरियों पर दौड़ेगी डेमू ट्रैन, सांसद लालवानी ने दिखाई हरी झंडी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 4, 2021

लॉकडाउन की वजह से बंद हुई महू-इंदौर-रतलाम डेमू दोबारा शुरू हो गई है। सांसद शंकर लालवानी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इंदौर से ये ट्रेन रतलाम तक का सफर ढाई घन्टे में पूरा करेगी और सिर्फ 30 रु किराया देना होगा।

एक बार फिर पटरियों पर दौड़ेगी डेमू ट्रैन, सांसद लालवानी ने दिखाई हरी झंडीसांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ट्रेन की मांग लंबे समय से यात्रियों द्वारा की जा रही थी और अब हज़ारों यात्रियों को फायदा होगा। महू से इंदौर होते रतलाम और आगे भीलवाड़ा तक की इस ट्रेन से ग्रामीणों को भी लाभ होगा।

 

इंदौर से चलकर ये ट्रेन फतेहाबाद होते हुए रतलाम तक जाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने पर यात्रियों ने सांसद शंकर लालवानी को धन्यवाद दिया है।