केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सांसद शंकर लालवानी की तारीफ करते हुए कहा कि आप शहर के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से इस मीटिंग में शामिल हो रहे हैं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री सांसद शंकर लालवानी की तारीफ करते हुए कहा कि आप जैसे जनप्रतिनिधी, मुख्यमंत्री समेत इंदौर के अधिकारी और जनता के कारण इंदौर सबसे स्वच्छ है।
दरअसल, ये मौका था इज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स और म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स सर्वे के नतीजों की घोषणा का।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में इंदौर पूरे देश में नंबर वन रहा है और ये इंदौर की जनता की जीत है। इंदौर की जनता, जनप्रतिनिधी और अधिकारी मिलकर काम करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा नेता मधु वर्मा, सुदर्शन गुप्ता, अजयसिंह नरुका, इंदौर संभागायुक्त पवन शर्मा, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, आईडीए सीईओ विवेक क्षोत्रिय, स्मार्ट सिटी की सीईओ शीतला पटले समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।