Viral Video: सोशल मीडिया इस दौर में वैसे तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो की भरमार रहती है। लेकिन कुछ वीडियो ऐसी भी होती है, जो लोगों के दिलों को छू जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जो कि नौकरी के प्रति अपनी दीवानगी को जाहिर कर रहा है।
बता दें कि, लंबे समय तक बस चलाने वाला एक शख्स जब 30 साल बाद रिटायर होता है तो वह बस को गले लगाकर फूट-फूट कर रोता हुआ नजर आता है। यहां इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और अपने नौकरी के प्रति दीवानगी को देखते हुए लोग इस व्यक्ति की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मुथुपंडी, 30 सालों से तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC) के ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। लेकिन जैसे ही उसने ड्राइवर की नौकरी से रिटायरमेंट लिया। इसके बाद वहां इतना ज्यादा इमोशनल हो जाता है कि बस को गले लगाकर फूट-फूट कर रोता है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
हालांकि इस ड्राइवर ने कौन सी बस को 30 साल तक चलाया यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन अपनी नौकरी के प्रति इस व्यक्ति की दीवानगी देखकर हर कोई इस की जमकर तारीफ कर रहा है। 30 साल एक लंबा समय होता है। एक ही नौकरी में इतने समय तक टिक पाना हर किसी के लिए एक बड़ा अनुभव होता है।












