अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, 32 साल बाद कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

ashish_ghamasan
Published:

नई दिल्ली। अवधेश राय हत्याकांड मामले में वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने 32 साल बाद बड़ा फैसला सुनाते हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। एमपीएमएलए कोर्ट ने माफ‍िया और पूर्व विधायक मुख्‍तार अंसारी को अवधेश राय मर्डर में दोषी माना है। इसके बाद फैसला सुनाया और उम्रकैद की सजा सुना दी।

साथ ही कोर्ट ने उन पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की अजय राय के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है।

Also Read – Breaking News : बृजभूषण के खिलाफ चल रहे पहलवानों के आंदोलन से पीछे हटी साक्षी मलिक, रेलवे की ड्यूटी पर लौटीं

कोर्ट का यह फैसला 32 साल बाद आया है। जैसे ही कोर्ट ने मुख्तार को दोषी करार दिया, उसकी बेचैनी बढ़ गई। यह पूरा मामला 32 साल पहले का है, इसमें दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने उन्‍हें उम्रकैद की सजा सुनाई है। अवधेश राय कांग्रेस नेता अजय राय के भाई थे। उम्रकैद के साथ ही 1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।