बहुचर्चित भू-माफिया दीपक मद्दा को ईडी ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 9 जून तक रिमांड पर सौंपा

Deepak Meena
Published on:

Indore: पिछले काफी समय से जेल में बंद बहुचर्चित भू-माफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दें कि, खबर आ रही है कि दीपक जैन उर्फ मद्दा को ईडी द्वारा गिरफ्त कर लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों ही दीपक जैन को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद से ही वह जेल में बंद था।

लेकिन ED की गिरफ्त में आने के बाद एक बार फिर बहुचर्चित भू-माफिया दीपक जैन एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा इन्दौर के कई भू-माफियाओं के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है। इतना ही नहीं जिन भू-माफियाओं के ठिकानों पर कार्रवाई गई है, उनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान 30 से अधिक को नोटिस भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से जेल में बंद बहुचर्चित भू-माफिया दीपक जैन को ईडी ने शनिवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया। बता दें कि, ईडी ने मद्दा को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की रिमांड मांगी।

हालांकि कोर्ट द्वारा 9 जून तक दीपक जैन को ईडी की कस्टडी में दिया है। गौरतलब है कि, ईडी ने पिछले दिनों ही सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी , मनीष सहारा, धवन सहित अन्य जमीनी कारोबारियों से पूछताछ की थी, वहीं इसी क्रम में दीपक जैन की पत्नी समता जैन को ईडी ने तलब किया था। ईडी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब कई भू-माफिया दहशत में आ गए।