इंदौर नगर अहिरवार समाज 11 पंच कमेटी के नेतृत्व में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत शिरोमणि जगत गुरु रविदास जी जयंती के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन आज किया गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ संत रविदास कांच मंदिर 177 रुस्तम का बगीचा मालवा मिल से प्रारंभ हुई।
कार्यक्रम संयोजक राजेश लोहिया, मुकेश कैरो , शैलेश कैमरे ,भूपेंद्र बघेले के अनुसार संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की प्रतिमा को दुधवा पंचामृत से अभिषेक किया गया उसके पश्चात दोपहर 3:00 बजे से रविदास मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर झकोरे एवं प्रधानमंत्री फूलचंद जाटव ने बताया कि यात्रा में सभी समाजसेवी, मातृशक्ति, युवा साथी, माता बहने शोभायात्रा में शामिल हुई।
बैंड बग्गी घोड़े हाथी ऊंट एवं संत रविदास जी के जीवन पर आधारित एवं बाबा साहब अंबेडकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं शिक्षा पर आधारित झांकियां भजन मंडली अखाड़े डीजे गाड़ी द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए अखाड़े के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए एवम झाबुआ के लोक नृत्य कलाकार आकर्षण का केंद्र बने।
शोभा यात्रा रविदास मंदिर से प्रारंभ होकर रोड नंबर 5 से नो रोड नंबर होते हुए अंबेडकर नगर क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल एमआइजी थाना पाटनीपुरा अनूप टॉकीज भमोरी प्लाजा गिरधर महल सयाजी होटल से विजय नगर चौराहे होते हुए संत रविदास धाम पर पहुँच कर समाप्त हुई ।
इस अवसर पर समाज की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं की विशिष्ट समाजसेवियों का सम्मान किया गया। भजन मंडली व योग कलाकारों के अलावा आध्यात्मिक क्षेत्र में संत बलराम जी महाराज, किशन दास जी महाराज, मेहरबान सिंह बंदरवान , पूरन लाल जी महाराज, आदि संतों के मुख वाणी से अमृत वर्षा हुई। तत्पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। जयंती की पूर्व संध्या पर संत रविदास धाम पर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन द्वारा रविदास धाम पर दीप महोत्सव का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था ।